लखनऊ। हरियाली, पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए साइकिलिंग अपनाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के संदेश के साथ 1700 किमी लंबी साइकिल रैली के अंतिम चरण की शुरुआत सोमवार को लखनऊ से हुई।
पुणे से अयोध्या तक की 1700 किमी लंबी साइकिल रैली में शामिल 100 साइकिलिस्ट को सोमवार युबह लखनऊ के 1090 चौराहे पर स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक व पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनंद किशोर पांडेय ने हरी झंडी दिखाई।
डॉ.आनंद किशोर पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरियाली, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली का आपस में गहरा संबंध है। यदि हम पर्यावरण के संरक्षण के साथ संसाधनों का सही उपयोग करें तो इसके काफी बेहतर फायदे होंगे। इसी के साथ उन्होंने वेस्ट से बेस्ट बनाने की प्रक्रिया पर जोर दिया और सभी साइकिलिस्ट को शुभकामनाएं दीं।
बताते चले कि 23 नवंबर को पुणे से शुरू हुई यह रैली 2 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2 बजे अयोध्या में पूरी हो गई। इस साल रैली में देश के कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों जैसे शिर्डी, उज्जैन, महेश्वर, झांसी, और लखनऊ को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर रैली के आयोजक इंडो एथलेटिक्स सोसायटी के संस्थापक सदस्य गजानन खरे ने कहा कि लखनऊ आकर हमें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि संस्था के 35,000 सदस्य हैं और यह भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य और खेल संस्थाओं में से एक है।
उन्होंने आज के आयोजन के लिए स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रैली देशभर में साइकिलिंग को अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ हरियाली से समृद्धि का संदेश भी प्रसारित करेगी।
ये भी पढ़ें : एलजीसी विंटर गोल्फ टूर्नामेंट : महिला में डा.सृष्टि विजेता, जाने अन्य रिजल्ट