“जिम्मेदारी सबकी साझी”-सीवर चोक से राहत दिलाने उतरी सुएज टीम

0
177

लखनऊ: भारतेन्दु हरिश्चंद्र वार्ड की गलियों में सीवर चोक की समस्या से राहत दिलाने के लिए सुएज की टीम ने एक बड़ा अभियान शुरू कर रखा है। जहां मशीनें पहुँच नहीं पातीं, वहाँ कर्मचारी खपच्ची के जरिए सीवर जाम खोल रहे हैं। टीम का मकसद स्पष्ट है—वार्ड के लोगों को साफ-सुथरे वातावरण के साथ राहत भरी जिंदगी देना।

पिछले रविवार से चल रहे इस अभियान के तहत सेक्टर “ए” राम-राम बैंक चौराहा क्षेत्र में करीब 3 से 4 किलोमीटर लंबी लाइन की डिसिल्टिंग कराई गई।

सफाई के दौरान यह देखकर टीम भी हैरान रह गई कि लगभग सभी मैनहोल में भारी मात्रा में प्लास्टिक और कचरा जमा हुआ था। चूंकि स्थानीय नालियों का निकास सीधे सीवर से जुड़ा है, यही कूड़ा आगे जाकर सीवर मैनहोल को जाम कर देता है और ओवरफ्लो एवं चोकिंग की समस्या पैदा करता है।

सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने साफ शब्दों में कहा— “हमारी टीम जिम्मेदारी और समर्पण के साथ सफाई का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें : 267 सफाईकर्मियों को आयुष्मान कार्ड, सुएज-जलकल की भागीदारी सराहनीय

लेकिन यह तभी सफल होगा जब वार्डवासी भी इस अभियान में अपना सहयोग दे। सीवर मैनहोल जाम की सबसे बड़ी वजह पॉलीथिन और प्लास्टिक है, जिसे अगर लोग सही स्थान पर फेंकें तो यह समस्या पैदा ही नहीं होगी। आपकी यह छोटा सा सहयोग पूरे वार्ड की बड़ी समस्या को कम कर सकता है।”

आज जब वार्ड की गलियों में सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, तो निवासियों की हिस्सेदारी सबसे बड़ी जरूरत है। आइए, हम सभी मिलकर प्लास्टिक और कूड़े को सड़क या नाली की बजाय उचित स्थान पर डालने का संकल्प लें। क्योंकि…“स्वच्छ सीवर मैनहोल तभी संभव हैं, जब जिम्मेदारी हम सबकी साझी हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here