बाल मजदूरी के खिलाफ सबने ली शपथ, बालक श्रम को कहेंगे ना

0
340

लखनऊ। “विश्व बालश्रम दिवस” के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “बाल मजदूरी के खिलाफ शपथ ग्रहण” का आयोजन लेबर अड्डा, सेक्टर-सी, निकट पुलिस चौकी अरावली, इंदिरा नगर पर किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, अशोक कुमार जायसवाल, सदस्य, आंतरिक सलाहकार समिति, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, 186 श्रमिकों, आमजन तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने बाल श्रम को ना कहने और इसके खिलाफ आवाज़ उठाने का संकल्प लिया।

इसके साथ ही बाल श्रम के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की दिशा में सभी ईमानदार प्रयास करने के प्रति खुद को प्रतिबद्ध
किया। अशोक कुमार जायसवाल ने बाल मजदूरी के खिलाफ शपथ दिलायी और कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, आइए ‘बाल श्रम को ना कहें और इसके खिलाफ आवाज़ उठाने’ का संकल्प लें।

ये भी पढ़े : रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना से दूर होते हैं सभी कष्ट : हर्ष वर्धन अग्रवाल

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार बाल श्रम उन्मूलन के साथ पुनर्वास के लिए निरंतर काम कर रही है तथा जनहित में विभिन्न योजनाएं चल रही है।

उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को अपना पंजीकरण श्रम विभाग में करवाना अनिवार्य है। बालश्रम की रोकथाम के लिए यदि आप किसी बच्चे को कहीं भी काम करते हुए पाते हैं, तो स्थानीय पुलिस स्टेशन, बाल आयोग, बाल कल्याण समिति, Childline Helpline 1098 या श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पेंसिल पोर्टल pencil.gov.in पर सूचित करके रिपोर्ट दर्ज करा सकते है।

श्री अग्रवाल ने बाल श्रम नियोक्ताओं से अपील की है कि वह भी बाल श्रमिकों से काम ना करवाकर उनके पुनर्वास के लिए
प्रयास करें और श्रम मंत्रालय, भारत सरकार के पोर्टल पर बाल श्रम के विरुद्ध शपथ लें जिसका लिंक https://pledge.mygov.in/stop-child-labour/ है तथा वचनबद्धता का प्रमाण-पत्र प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here