लखनऊ। चौक स्टेडियम में खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग – 2025 के सुपर लीग राउंड में एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब ने युवा क्लब खिलाफ 6–0 से जीत दर्ज की।
जिला फुटबॉल लीग
रस्तोगी इंटर कॉलेज ऐशबाग में खेले गए मैच में विजेता टीम की ओर से परमीत ने 12वें व 40वें मिनट, कैश ने 24वें व 71वें मिनट में दो-दो गोल दागे। मुकेश ने 59वें व अनश ने 65वें मिनट में एक-एक गोल किया।
लीग में शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। पहला मैच लखनऊ फॉल्कन क्लब व टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व के बीच और दूसरा मैच युवा क्लब व टेक्ट्रो लखनऊ क्लब के बीच होगा ।
ये भी पढ़ें : टेक्ट्रो लखनऊ की जीत में अयान का एकमात्र गोल
ये भी पढ़ें : अविनाश चतुर्वेदी फुटबॉल : मॉन्टफोर्ट, डीएवी और सीएमएस की शानदार जीत