लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के 13 प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज द्वारा आयोजित संगीत परीक्षा में विशेष योग्यता (डिस्टिंक्शन) अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
इस प्रतिष्ठित परीक्षा के अन्तर्गत गायन प्रतियोगिता में दिव्या श्रीवास्तव, आद्या श्रीवास्तव, अन्विता जायसवाल एवं इप्शिता सिंह ने प्रैक्टिकल एवं थ्योरी दोनों ही परीक्षाओं में डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वहीं दूसरी ओर अभिप्राय त्रिपाठी, सार्थक कुमार मौर्या, अनन्या सचान, दक्ष सहाय एवं विराट सिंघल ने वाद्ययंत्र सिन्थेसाइजर पर अपनी संगीत प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए प्रैक्टिकल एवं थ्योरी दोनों ही परीक्षाओं में डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया है।
ये भी पढ़ें : सीएमएस संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की हार्दिक बधाई
अथर्व तिवारी, अन्वी तिवारी एवं समृद्धि श्रीवास्तव ने थ्योरी में डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया है। अरिजीत घोष ने भी सिन्थेसाइजर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित किया है।
इस प्रकार सीएमएस के इन सभी 13 प्रतिभाशाली छात्रों नें भारतीय शाष्त्रीय संगीत में अपनी प्रतिभा व ज्ञान के दम पर आगे चलकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सीएमएस छात्रों की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सीएमएस अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है ।