एसआर ग्रुप में ‘शौर्य-2025’ का भव्य समापन, सीएस ब्रांच रही सर्वश्रेष्ठ

0
181

लखनऊ: एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव “शौर्य-2025” का आज भव्य समापन हुआ।

इस अवसर पर आयोजित रंगारंग समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विजय सिंह चौहान एवं प्रसिद्ध कुश्ती कोच शिखा त्रिपाठी (कोच – विनेश फोगाट) ने एसआर ग्रुप के वाईस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान के साथ कबूतर उड़ाकर किया।

सम्पूर्ण खेलों में सीएस ब्राँच बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर आर ग्रुप और तीसरे स्थान पर एआई/एआईएमएल/ डीएस रही।

विजेताओं को मिला सम्मान

एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव “शौर्य-2025” में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अनुशासन, कौशल और उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण खेलों में सीएस ब्राँच बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर आर ग्रुप और तीसरे स्थान पर एआई/एआईएमएल/ डीएस ब्राँच रही।

वॉलीबाल (बालक वर्ग) में ईसी एंड इएन (विजेता) S-Group (उपविजेता), (बालिका वर्ग) में सीएस (विजेता) बीटी (उपविजेता), बास्केटबाल (बालक वर्ग) में सीएस (विजेता) बीटी फर्स्ट ईयर (उपविजेता), (बालिका वर्ग) में में एआई, आईएमएल, डीएस (विजेता) ईसी एंड ईएन (उपविजेता) रही।

ये भी पढ़ें : शुभमन-सुदर्शन की फिफ्टी बेकार, पूरन की विस्फोटक पारी से जीती एलएसजी

कबड्डी (बालक वर्ग) में CS (विजेता) B.Voc (उपविजेता), (बालिका वर्ग) में R Group (विजेता) ईसी एंड ईएन (उपविजेता), टग ऑफ वॉर (बालक वर्ग) में CE (विजेता) ME, CE & AG (उपविजेता), (बालिका वर्ग) में AI, AIML, DS (विजेता) R Group (उपविजेता) रहे।

टेबलटेनिस (बालक वर्ग) में AI, AIML, DS (विजेता) ME, CE & AG (उपविजेता), (बालिका वर्ग) में SRMAIMS (विजेता) IT(उपविजेता) रहे।

कैरम (बालक वर्ग) में IMBA (विजेता) IT(उपविजेता), (बालिका वर्ग) में AI, AIML, DS (विजेता) R Group (उपविजेता), चेस (बालक वर्ग) में CS (विजेता) IT (उपविजेता), (बालिका वर्ग) में IMBA (विजेता) S Group (उपविजेता) रहे।

फुटबॉल (बालक वर्ग) में CS(विजेता) S Group (उपविजेता), बैडमिंटन (बालक वर्ग) में AI, AIML, DS (विजेता) R Group (उपविजेता), (बालिका वर्ग) में R Group (विजेता) IT(उपविजेता), खो-खो (बालक वर्ग) में CS(विजेता) EC & EN (उपविजेता), (बालिका वर्ग) में B.Voc (विजेता) CS (उपविजेता), क्रिकेट (बालिका वर्ग) में R Group (विजेता) B.Voc. (उपविजेता) रहे।

100 मी. रेस (बालक वर्ग) में CS (प्रथम स्थान) AI, AIML, DS (द्वितीय स्थान) S Group (तृतीय स्थान) (बालिका वर्ग) में SRMAIMS (प्रथम स्थान) IT (द्वितीय स्थान) IMBA (तृतीय स्थान)

200 मी. रेस (बालक वर्ग) में AI, AIML, DS (प्रथम स्थान) IMBA (द्वितीय स्थान) R Group (तृतीय स्थान) (बालिका वर्ग) में S Group (प्रथम स्थान) IMBA (द्वितीय स्थान) BT First Year (तृतीय स्थान)

400 मी. रेस (बालक वर्ग) में AI, AIML, DS (प्रथम स्थान) EC & EN (द्वितीय स्थान) R Group (तृतीय स्थान) (बालिका वर्ग) में AI, AIML, DS (प्रथम स्थान) R Group (द्वितीय स्थान) AI, AIML, DS (तृतीय स्थान)

800 मी. रेस (बालक वर्ग) में EC & EN (प्रथम स्थान) BT (द्वितीय स्थान) AI, AIML, DS (तृतीय स्थान) (बालिका वर्ग) में SRMAIMS (प्रथम स्थान) IT (द्वितीय स्थान) BT First Year (तृतीय स्थान)

शॉटपुट (बालक वर्ग) में EC & EN (प्रथम स्थान) R Group (द्वितीय स्थान) CS (तृतीय स्थान) (बालिका वर्ग) में R Group (प्रथम स्थान) R Group (द्वितीय स्थान) S Group (तृतीय स्थान)

जैवलिन (बालक वर्ग) में CS (प्रथम स्थान) CS (द्वितीय स्थान) EC & EN (तृतीय स्थान) (बालिका वर्ग) में R Group (प्रथम स्थान) S Group (द्वितीय स्थान) BT (तृतीय स्थान)

डिस्कस थ्रो (बालक वर्ग) में CS (प्रथम स्थान) CS (द्वितीय स्थान) S Group (तृतीय स्थान) (बालिका वर्ग) में R Group (प्रथम स्थान) EC & EN (द्वितीय स्थान) BT (तृतीय स्थान)

लॉन्ग जंप (बालक वर्ग) में CS (प्रथम स्थान) CS (द्वितीय स्थान) S Group (तृतीय स्थान)
(बालिका वर्ग) में R Group (प्रथम स्थान) IT (द्वितीय स्थान) SRMAIMS (तृतीय स्थान)
4×100 रिले रेस (बालक वर्ग) में AI, AIML, DS (प्रथम स्थान) CS (द्वितीय स्थान) R Group (तृतीय स्थान)

(बालिका वर्ग) में R Group (प्रथम स्थान) AI, AIML, DS (द्वितीय स्थान) BT (तृतीय स्थान)

हाई जंप (बालक वर्ग) में AI, AIML, DS (प्रथम स्थान) S Group (द्वितीय स्थान) CS (तृतीय स्थान) (बालिका वर्ग) में R Group (प्रथम स्थान) BT (द्वितीय स्थान) R Group (तृतीय स्थान), सम्पूर्ण खेलों में सीएस ब्राँच बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान पर रही।

इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने प्रेरणास्पद संबोधन में सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने कहा – “जीवन में सफलता की कुंजी धैर्य और अनुशासन है।

खेल हमें ये दोनों गुण प्रदान करते हैं और साथ ही टीम भावना, निष्ठा व नेतृत्व क्षमता जैसे जीवन मूल्यों का भी विकास करते हैं। ‘शौर्य’ जैसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को एक सशक्त मंच मिलता है जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here