लखनऊ : लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) आनंद नगर शाखा के उत्कृष्ट ताइक्वांडो खिलाड़ियों को आज स्कूल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के संस्थापक/ प्रबंधक डा.एसपी सिंह ने इन विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्कूल के खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद की जाएगी ताकि ये बच्चे भी आने वाले समय में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए अपने आप को तैयार कर सके। उन्होंने स्कूल की अन्य शाखाओं में भी ताइक्वांडो खेल की शुरुआत कराने की बात की।
इससे पूर्व ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक व लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के संस्थापक/ प्रबंधक डा.एसपी सिंह व आनंद नगर शाखा की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना तिवारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सब जूनियर खिलाड़ी अनुभव तिवारी, मयंक तिवारी, श्रेयांश नायक, शिवम राणा, अक्षज वर्मा सम्मानित किए गए। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में मनाली ( हिमाचल प्रदेश) में आयोजित इंडिया ओपन ताइक्वांडो कप -2023 में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 4 स्वर्ण व 2 रजत पदक जीते थे। ये खिलाड़ी इससे पहले जिला, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पदक जीत चुके हैं। यह जानकारी मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने दी। `