लखनऊ। खिलाड़ियों के आक्रामक अंदाज के सहारे स्पोर्ट्स हास्टल ने लखनऊ हॉकी लीग के सुपर लीग राउंड में एनआर लखनऊ डिवीजन को 7-1 गोल से हराया।
गोमतीनगर स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम पर खेले गए मैच में एक अन्य मैच में साई लखनऊ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को 3-1 से मात दी।
पहले मैच में स्पोर्ट्स हास्टल का खाता पेनाल्टी कार्नर पर दागे गए गोल से खुला। यह गोल सिद्धांत सिंह ने चौथे व मो.कैफ ने 17वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर दागे।
इसके अलावा फहद खान ने खेल के 18वें व 52वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए दागे। राजन गुप्ता (40वां), नागेंद्र कुमार (45वां) व नितेश भारद्वाज (53वां) मिनट को एक-एक गोल करने में सफलता मिली। एनआर से गोपी सोनकर ने एकमात्र गोल 58वें मिनट में दागा।
ये भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और एनआर लखनऊ सुपर लीग राउंड में
दूसरे मैच में साई लखनऊ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को 3-1 से पराजित किया। पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद साई लखनऊ से मो.इदरीस ने 25वें मिनट में मैदानी गोल दागा। इसके बाद दीपक पटेल ने 31वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर टीम का दूसरा गोल दागा।
वहीं पुलिस कमिश्नरेट को खेल के 48वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को सूरज पाल ने गोल में बदला। इसके बाद साई लखनऊ को 56वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर राहुल यादव ने सफल शॉट खेलकर टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
सुपर लीग राउंड में अब शनिवार को एसएसबी बनाम गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ए और साई लखनऊ बनाम एनआर लखनऊ के बीच टक्कर होगी।