सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांचक टक्कर, सभी खिलाड़ियों के बराबर अंक

0
429

लखनऊ। यूपी मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन नॉकआउट शतरंज प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। सेमीफाइनल मुकाबलों में दो राउंड की जबरदस्त टक्कर के बाद भी बाजी बराबरी पर रही जिसके चलते अंतिम चार मुकाबले खेल रहे सभी खिलाड़ियों हर्षित सिंह, पार्थ भटनागर, विवान शुक्ला एवं तान्या वर्मा के समान 1- 1 अंक रहे।

यूपी मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन नॉकआउट शतरंज प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन के तत्वावधान में आज आयोजित सेमीफाइनल मैचों का उद्घाटन मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्लेयर्स को अपने खेले हुए गेम का विश्लेषण करना चाहिए जिससे आपके गेम का लेवल सुधरेगा। सेमीफाइनल के पहले दौर में पहले बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर के हर्षित सिंह एवं आगरा के पार्थ भटनागर के मध्य किंग पान ओपनिंग में बाजी हुई लेकिन हर्षित ने अंत में गलती की।

इसका फायदा उठाते हुए पार्थ ने 45 चालों में बाजी जीत ली। दूसरे राउंड में काले मोहरों से खेलते हुए हर्षित ने फ्रेंच डिफेंस का सहारा लिया तथा पार्थ को 50 चालों में  मात देते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

ये भी पढ़े : हर्षित, पार्थ, विवान और तान्या शानदार प्रदर्शन के साथ अंतिम चार में

वहीं दूसरे बोर्ड पर पहले राउंड में गोरखपुर के विवान शुक्ला और कानपुर की तान्या वर्मा के मध्य सिसिलियन डिफेंस में बाजी हुई जिसमें विवान ने मैराथन 75 चालों के बाद बाजी जीत ली। दूसरे राउंड में तान्या ने सफेद मोहरों से खेलते हुए रुई लोपेज वैरियेशन में खेली गयी बाजी में विवान को मात देते हुए बराबरी कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here