लखनऊ : भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल 2025 के सात मैच होंगे। इन मुकाबलों में स्कोरिंग का जिम्मा देश के अनुभवी स्कोरर्स को मिला। उत्तर प्रदेश से बीसीसीआई पैनल के चार वरिष्ठ स्कोरर्स को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्कोरिंग का दायित्व दिया गया है।
ये स्कोर एसपी सिंह (लखनऊ), विकास पांडेय (लखनऊ), एपी सिंह (कानपुर), रामजी तिवारी (कानपुर) और अखिलेश त्रिपाठी (प्रयागराज) है।
इन सभी स्कोरर्स का बीसीसीआई के डोमेस्टिक मैचों में 25 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है और ये 2016 से लगातार आईपीएल में स्कोरिंग कर रहे हैं। हाल ही में इन स्कोरर्स ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 सहित कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी स्कोरिंग की थी।
विशेष रूप से, एस.पी. सिंह उत्तर प्रदेश के एकमात्र बीसीसीआई ग्रेड A स्कोरर हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मैचों, रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में भी अपनी स्कोरिंग विशेषज्ञता दिखा चुके हैं। एसपी सिंह और एपी सिंह इससे पहले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच, टी-20, टेस्ट मैच और आईपीएल में स्कोरिंग कर चुके हैं…
आईपीएल 2025 में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कुल सात हाई-वोल्टेज मुकाबले होंगे। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मैचों का आनंद मिलेगा। बीसीसीआई ने मैचों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अनुभवी स्कोरर्स को जिम्मेदारी सौंपकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए कसी कमर
क्रिकेट प्रशंसक लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह आयोजन शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है। लखनऊ सुपर जॉइंट्स इकाना स्टेडियम में जो सात मुकाबले खेलेगी उनमें पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा.
टीम को पंजाब किंग्स (एक अप्रैल), गुजरात टाइटंस (12 अप्रैल), सनराइजर्स हैदराबाद (नौ मई) के अलावा (मुंबई इंडियंस- चार अप्रैल), (चेन्नई सुपरकिंग्स- 14 अप्रैल), (रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू- नौ मई) से दो-दो हाथ करने होंगे।
- एक अप्रैल एलएसजी बनाम पीबीकेएस
- चार अप्रैल एलएसजी बनाम एमआई
- 12 अप्रैल एलएसजी बनाम गुजरात
- 14 अप्रैल एलएसजी बनाम सीएसके
- 22 अप्रैल एलएसजी बनाम डीसी
- नौ मई एलएसजी बनाम आरसीबी
- 18 मई एलएसजी बनाम एसआरएच