OTT पर धमाका : प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स की बड़ी डील

0
108
@MaddockFilms @PrimeVideoIN

सिनेमाघरों से ज्यादा आज के समय लोग ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं. ऐसे में प्राइम वीडियो, जिसे भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन माना जाता है, उसने बड़ा घोषणा की है.

प्राइम वीडियो ने मैडॉक फिल्म्स के साथ मल्टी-ईयर लाइसेंसिंग कोलैबोरेशन किया है. जिसके तहत मैडॉक फिल्म्स की 8 फिल्मों के वर्ल्डवाइड-एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग राइट्स अब उनके पास होंगे.

इस पार्टनरशिप के साथ प्राइम वीडियो ने साफ कर दिया है कि वो इंडियन एंटरटेनमेंट को ग्लोबल लेवल पर और भी ज्यादा दमदार तरीके से पेश करेंगे. प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के कोलैबोरेश के बाद अब लोग घर बैठे फिल्मों का मजा उठा पाएंगे.

मैडॉक फिल्म्स की फिल्मों को प्राइम मेंबर्स 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज में देखा जाएगा. वहीं, इस डील के बाद मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों को भी प्राइम वीडियो पर ही देख सकेंगे, जो 2025 से 2027 के बीच थिएटर में रिलीज होंगी.

मैडॉक की स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. अब इस लिस्ट में परम सुंदरी भी शामिल हो गई है. वहीं, थामा, शिद्दत 2, इक्कीस और बदलापुर 2 भी इसी डील में शामिल हैं.

मैडॉक फिल्म्स सीईओ और फाउंडर दिनेश विजन इस डील के बारे में बोले- ‘हम हमेशा ऐसी कहानियां सुनाने में विश्वास रखते हैं जो चौंकाएं, मनोरंजन करें और लोगों के दिलों को छू जाएं और ऐसे पार्टनर्स के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं जो इसी सोच को मानते हों.

प्राइम वीडियो ने हमेशा ऐसे सिनेमा को सपोर्ट किया है जो भाषाओं, जगहों और फॉर्मेट्स की सीमाओं से आगे निकल जाता है, चाहे हमारा हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स हो या हमारी फ्रेंचाइज़. हमारी कोशिश हमेशा यही रही है कि हम ऐसी दुनिया बनाएं, जिन्हें ऑडियंस बार-बार जीना चाहे.

यह स्ट्रैटेजिक लॉन्ग-टर्म पोस्ट-थिएट्रिकल लाइसेंसिंग डील हमारे एक जैसे विजन है, जो भारतीय कहानी कहने को ग्लोबल स्टेज तक ले जाने का नैचुरल एक्सटेंशन है. हमें खुशी है कि अब ये फिल्में थिएटर से आगे बढ़कर प्राइम वीडियो पर अपना सफर जारी रखेंगी.’

प्राइम वीडियो इंडिया डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट लाइसेंसिंग मनीष मेंघानी ने कहा- ‘हम दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के साथ अपने स्ट्रैटेजिक कोलैबोरेशन को और आगे बढ़ाकर बेहद खुश हैं. हमारा मकसद है कि दुनियाभर के दर्शकों तक दमदार कहानियां पहुंचाई जाएं.

यह मल्टी-फिल्म स्लेट न सिर्फ मैडॉक के यूनिक और बेहद पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स और फ्रैंचाइज सीक्वल्स को आगे बढ़ाता है, बल्कि इसमें क्रिएटिव ओरिजिनैलिटी और नई स्टोरीटेलिंग का खास मेल भी है, जो मैडॉक की पहचान बन चुका है.

हमें खुशी है कि हम भारत की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों के पोस्ट-थिएट्रिकल प्रीमियर्स अपने ग्राहकों तक पहुंचा पाएंगे.’

ये भी पढ़े : शाहरुख के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में दिखेगी सितारों की फौज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here