खुशी से चमक उठे चेहरे, सुएज इंडिया ने रोशन की जरूरतमंद बच्चों की दीवाली

0
342

लखनऊ। सुएज इंडिया ने जरूरतमंद बच्चों के जीवन में दीवाली की रोशनी बिखेरने और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से दीवाली उपहार वितरित किए। सुएज इंडिया ने विशालाक्षी फाउंडेशन के सहयोग से ग्वारी में बच्चों में खुशियां बांटीं। इस अवसर पर बच्चों में किताबों और चॉकलेट के पैकेट बांटे गए।

दीवाली के अवसर पर इन उपहारों को पाकर बच्चे उत्साहित हुए और उनके मासूम चेहरों पर मुस्कान फैल गई। सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने कहा कि दीवाली रोशनी का पर्व है और जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा की रोशनी लाने के उद्देश्य से सुएज इंडिया ने किताबों और चॉकलेट्स की किट बच्चों में वितरित किए।

ये भी पढ़े : नगर निगम, जलकल और सुएज इंडिया की टीम से छात्र-छात्राओं ने किए सवाल

यह सुएज इंडिया की तरफ से बच्चों के जीवन मे प्रकाश और खुशियां लाने का छोटा सा प्रयास है। सुएज इंडिया की तरफ से ऐसी गतिविधियों का संचालन नियमित तौर पर होता रहता है, हम भविष्य में भी जरूरतमंद बच्चों के जीवन मे खुशियां लाने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here