चारबाग एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एलएमसी राम चंद्र प्रधान द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 25 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट निशुल्क वितरण का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से भी सक्षम बनाना है।
प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन काफी उपयोगी सिद्ध होगा छात्र-छात्राओं को चाहिए कि स्मार्टफोन के द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इसका सदुपयोग करें एवं इसके दुरुपयोग से बचने की सलाह भी दिया।
ये भी पढ़ें : बच्चों में प्रारम्भ से ही जीवन मूल्यों का विकास करें : डा. भारती गाँधी