‘रामायण’ फिल्म को लेकर फडणवीस ने की तारीफ, कहा – नई जनरेशन तक पहुंचेगी हमारी कहानी

0
134
साभार : गूगल महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस

लोकप्रिय बॉलीवुड निर्देशक नितेश तिवारी भारतीय पौराणिक कथाओं की सबसे बड़ी कहानी ‘रामायण’ पर फिल्म बना रहे हैं। बीते कई महीनों से फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है। इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर और देवी सीता का किरदार साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभाती नजर आएंगी।

‘आदिपुरुष’ देख निराश हुए लोगों को अब नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ का इंतजार है। मेकर्स भी नहीं चाहते है कि फिल्म की कहानी को लेकर किसी भी तरह का मुद्दा बनाया जाए।

मुंबई में जारी वेव्स समिट 2025 में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भी ‘रामायण’ के प्रति अपने विचार साझा किए हैं। कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने कन्फर्म करते हुए बताया था कि ‘रामायण पार्ट 1’ का शूट पूरा हो गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से ‘रामायण’ के बारे में बात की और अपना रिएक्शन दिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस दुनिया में सबसे पुराने कहानीकार हैं। हमारा म्यूजिक, नाटक और आर्ट सबसे पुरानी है। हम सभी इसे बस नए तरीके से लोगों के बीच पेश करना चाहते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आप जहां रामायण की शूटिंग कर रहे हैं, मैं वहां प्रधानमंत्री के साथ गया तो वहां का दिलचस्प नजारा और क्वालिटी को देखकर हैरान रह गया। मुझे लगता है कि अब हमें अपनी कहानियों को नई जनरेशन तक पहुंचाना चाहिए। मुझे भरोसा है कि आप जो भी बना रहे हैं तो सबसे बेहतरीन होने वाला है।’

ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here