असफलता पीछे छूटी, अब नेशनल गेम्स में मनिका बत्रा की कमाल दिखाने की चाहत

0
351
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

सूरत: भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अपनी हालिया असफलताओं को पीछे छोड़ना चाहती हैं और उन्होंने मंगलवार को टीम इवेंट्स से शुरू हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में मजबूत वापसी करना दृढ़ संकल्प लिया है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं नेशनल गेम्स में प्रतिस्पर्धा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है।” साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए चार पदक जीतकर चर्चित हुईं मनिका बर्मिंघम में 2022 के संस्करण से खाली हाथ लौटीं।

गुरुवार को उतरेंगी मैदान पर, व्यक्तिगत स्पर्धाएं होंगी शुरू 

उन्होंने कहा, “मैंने अपने कोच के साथ मिलकर अपनी कमियों पर काम किया है और मैं अब अच्छी तरह से तैयार हूं।” 2015 के राष्ट्रीय खेलों में नेहा अग्रवाल के साथ महिला युगल का स्वर्ण पदक जीत चुकी मनिका बत्रा ने स्वीकार किया कि वह बर्मिंघम में अपने प्रदर्शन से काफी निराश थी।

उन्होंने कहा, “हां, मैं बहुत निराश थी। हालांकि यह अंत नहीं है और मैं अपने खेल पर काम करती रहूंगी। बस, केवल धैर्य रखने की जरूरत है। मैंने अपने कोच के साथ अपनी फिटनेस और खेल पर काम किया है। मुझे लगता है कि मैं अब तैयार हूं।” मनिका बत्रा गुरुवार को मैदान पर उतरेंगी, जब व्यक्तिगत स्पर्धाएं शुरू होंगी।

ये भी पढ़े : 36वें नेशनल गेम्स : मुरली श्रीशंकर को इन खिलाड़ियों से चुनौती की उम्मीद

ये भी पढ़े : 36वें नेशनल गेम्स : गुजरात और महाराष्ट्र को टेबल टेनिस में शीर्ष वरीयता

उन्होंने कहा कि वह इस समय अच्छे स्थान पर थीं। बकौल मनिका, “मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर अच्छी तरह से तैयार हूं। मैं अपने सभी मुकाबलों में 100 फीसदी दूंगी।” टेबल टेनिस स्टार ने यह इंगित करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय खेलों में युवा खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की चुनौती की प्रतीक्षा कर रही है।
वर्ल्ड चैम्पियनशिप और अगले साल एशियन गेम्स के लिए कर रही तैयारी

उन्होंने कहा, “यहां कई युवा खिलाड़ी शिरकत करने वाली हैं और जब मैं उनको खेलते हुए देखती हूं, तो प्रेरित हो जाती हूं।” 27 वर्षीया मनिका ने कहा कि वह अपने पिम्पल्ड रैकेट के साथ खेलना जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, “मैं अपना पिम्पल्ड बैट नहीं छोड़ूंगी, क्योंकि मुझे इसके साथ खेलने की आदत है।

मुझे लगता है कि यही मेरा खेल है और मैं इससे प्यार करती हूं।” उन्होंने कहा, “जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। मैंने अपनी गलतियों पर काम किया है और मैं वर्ल्ड चैम्पियनशिप और अगले साल एशियन गेम्स के लिए तैयार हो रही हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here