लखनऊ। लखनऊ फॉल्कन क्लब और टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने जिला फुटबॉल लीग – 2025 के सुपर लीग राउंड में अपने-अपने विरोधियों पर एकतरफा जीत हासिल की।
जिला फुटबॉल लीग 2025
इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ फॉल्कन क्लब ने टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व को आसान मुकाबले में 3-0 से हराया। टीम की ओर से सुशांत ने 22वें मिनट में सटीक फिनिशिंग के साथ शुरुआती गोल दागा।
विजेता टीम ने आक्रामक रणनीति और संगठित मिडफील्ड से पूरे मैच पर नियंत्रण बनाए रखा जिसके चलते टेक्ट्रो रिजर्व वापसी नहीं कर सका।
इसके बाद 35वें मिनट में बीरबल ने मिडफील्ड से मिले पास को गोल में तब्दील किया। वहीं 66वें मिनट में नीनाडो ने तीसरा गोल दागा।
वहीं दूसरे मैच में टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने युवा क्लब को 6-0 के बड़े अंतर से हराकर अपना दबदबा कायम रखा। विजेता टीम का पासिंग और फिनिशिंग बेहद सटीक रही जबकि युवा क्लब की टीम डिफेंस और मिडफील्ड में बिखराव दिखा।
टेक्ट्रो लखनऊ क्लब से से उत्कर्ष ने शुरुआती दो गोल (8वें और 10वें मिनट) कर टीम को बढ़त दिलाई।
वहीं कमल (23’), रितिक (44’), आदित्य (53’) और अयान (58’) ने भी एक-एक गोल करते हुए विपक्षी डिफेंस को पूरी तरह पस्त कर दिया।
ये भी पढ़ें : एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड की एकतरफा जीत