गोरखपुर , वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ ए के मौर्या एव गिरीश चंद्र श्रीवास्तव के सेवा निवृत्ति के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ एव परिवार कल्याण गोरखपुर मंडल गोरखपुर के मीटिंग हाल मे एल टी संघ द्वारा किया गया
जिसमे जिसमे सयुक्त निदेशक डा वी एम राव,ए के गर्ग,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अरुण चौधरी के साथ साथ जनपद के सभी एल टी संबर्ग के से सदस्यों ने प्रतिभाग किया मंच संचालन जनपद अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस समारोह में प्रांत से आए हुए प्रांतीय अध्यक्ष एस के रावत महामंत्री कमल श्रीवास्तव,सुनील यादव,रमेश यादव,नरेश पटेल,सचिव अमित शुक्ला की उपस्थिति रही सभी ने मौर्या एव श्रीवास्तव के अग्रिम उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी