डेफ ओलंपिक के लिए ताइक्वांडो खिलाड़ियों की विदाई, साथ में इनका हुआ सम्मान

0
393

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में शनिवार को हुए समारोह में डेफ ओलंपिक के लिए आयोजित ताइक्वांडो डेफ प्रशिक्षण शिविर में शामिल टीम के खिलाड़ियों व कोच को शुभकामनाएं दी गई। इसी के साथ सीनियर एशियन महिला कुश्ती चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  मुख्य  अतिथि राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने उम्मीद जताई कि भारतीय खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक जरुर जीतेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट प्रदान करते हुए कहा कि ताइक्वांडो में भारत को पदक मिलने की प्रबल संभावनाएं है।

आगामी 1 से 15 मई तक ब्राजल में आयोजित डेफ ओलंपिक में भारतीय ताइक्वांडो टीम से दो खिलाड़ी आसाम के अभिनंदन गोस्वामी  और कर्नाटक की निधि सुलखे होंगी। टीम के मुख्य प्रशिक्षक साई लखनऊ के दीपक पंत होंगे। डेफ ओलंपिक में ताइक्वांडो की स्पर्धाएं 6 से 8 मई तक होगी। डेफ ओलंपिक में भारत की 97 सदस्यीय टीम (11 खेल, 65 खिलाड़ी, 17 प्रशिक्षक, अन्य भाग लेंगे।

ये भी पढ़े : साई लखनऊ की ट्रेनिंग का कमाल, एशियन कुश्ती में अंशु व राधिका ने जीते रजत पदक

इसी के साथ इस समारोह में उलानबटोर (मंगोलिया) में हाल ही में संपन्न सीनियर एशियन महिला कुश्ती चैंपियनिशप के पदक विजेताओं को  मुख्य  अतिथि ने पुष्प व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पदक विजेताओं में सरिता मूर व सुषमा शौकीन के साथ मुख्य प्रशिक्षक जितेंद्र यादव, प्रशिक्षक रणधीर सिंह, शिक्षा व फिजियोथेरेपिस्ट दक्षा त्यागी मौजूद थे। इस अवसर पर पदक विजेता खिलाड़ियों अंशु मलिक, मनीषा व राधिका बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा ल लेने के चलते मौजूद नहीं थे।

साई के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने कहा कि लखनऊ केंद्र कुश्ती व ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श केंद्र  रुप में विकसित हुआ है और यहां से खिलाड़ी लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here