फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस : लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने दूसरे राउंड में बनाई जगह

0
54

नई दिल्ली :  लखनऊ, उत्तर प्रदेश के टॉप सीड कौस्तुभ सिंह और चण्डीगढ़ के चौथे सीड तानिश नंदा मंगलवार को फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप की ब्वायॅज़ अंडर-14 सिंगल्स कैटेगरी में दूसरे राउंड में पहुंच गए। गौरतलब है कि चैम्पियनशिप का आयोजन नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्पलेक्स में हो रहा है।

कौस्तुभ ने एक घण्टे से भी कम समय में हरिहरन महामुनि को 9-2 से हराकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। हालांकि हरिहरन ने पहला गेम जीता, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के कौस्तुभ ने आठ गेम जीते, पूरे मुकाबले में वे सिर्फ दो गेम हारे तथा बेसलाईन पर नियन्त्रण बनाए रखते हुए शार्प सर्व के साथ उन्होंने जीत अपने नाम कर ली।

तानिश ने भी शानदार परफोर्मेन्स देते हुए ऋषव प्रसाद को 9-0 से हरा दिया। वे एक गेम भी नहीं हारे, और हर बार अपने प्रतिद्वंद्वी के सर्व को तोड़ते हुए अपनी लय बनाए रखी।

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा समर्थित तथा ऑल इंडिया टेनिस एसोएशन एवं दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फेनेस्टा ओपन भारत की सबसे बड़ी डोमेस्टिक टेनिस चैम्पियनशिप है, जिसमें देश भर से शीर्ष पायदान के दावेदार हिस्सा लेते हैं।

इस बीच, पश्चिम बंगाल के छठे सीड मोनोदीप देय ने भी अंश जलोटा को 9-1 से हरा कर सभी का मन मोह लिया। देय ने बार-बार अंश की सर्व को तोड़ा और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सिर्फ एक गेम गंवाया।

प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने वाले विजेताओं को जुनियर कैटेगरी में किट भत्ता दिया जाएगा। अंडर-16 और अंडर-14 के विजेताओं एवं रनर-अप्स में से प्रत्येक को रु 25000 की टेनिस स्कॉलरशिप भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें : एथेंस 2025: आईएसएसएफ शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में भारत की बड़ी उम्मीदें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here