इंफाल डर्बी में जबरदस्त मुकाबला, नेरोका और ट्राऊ ने बांटे अंक

0
61

इंफाल : 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के ग्रुप ई मुकाबले में इंफाल डर्बी ने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जबरदस्त रोमांच परोस दिया, जहां ने रोका एफसी ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही ट्राऊ एफसी के खिलाफ अंतिम क्षणों में गोलकर 1-1 की रोमांचक बराबरी हासिल की।

ट्राऊ को खुंजामा युमराज सिंह के दूसरे हाफ में किए गए गोल से बढ़त मिली थी, लेकिन अतिरिक्त समय में अरूण कुमार सिंह के बराबरी के गोल ने उन्हें जीत से वंचित कर दिया।

ट्राऊ एफसी के मुख्य कोच थांगजमसरन सिंह ने इस मुकाबले में पूरी तरह भारतीय एकादश उतारी, जो 4-2-3-1 फॉर्मेशन में खेली, जबकि ने पोलियन मोरांगथेम को फॉरवर्ड लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

दूसरी ओर, नेरोका के मुख्य कोच ग्यानमोयों ने 4-4-2 फॉर्मेशन में एक मजबूत टीम उतारी, जिसमें जैक्सन इमैनुएलगोमाडो, मार्क हैरिसन जूनियर और एकोमो बॉन्गविक्टर फिलिप जैसे तीन विदेशी खिलाड़ियों को आक्रमण को धार देने के लिए शामिल किया गया।

मुकाबले की शुरुआत से ही ने रोका एफसी ने ऊंचा प्रेस करते हुए टेम्पो सेट किया। शुरुआती मिनटों में ही कप्तान अंगोम काइनेश सिंह का शॉट ट्राऊ के डिफेंडर राकेश ने रोक दिया, और रिबाउंड पर मार्क हैरिसन का शॉट गोल से बाहर चला गया।

जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, ट्राऊ ने मिड फील्ड में लय पकड़ते हुए गेंद पर नियंत्रण बनाया, हालांकि दोनों ही टीमें साफ मौकों के निर्माण में संघर्ष करती दिखीं।

जहां ट्राऊ ने अधिक पजेशन पर ध्यान दिया, वहीं ने रोकाने काउंटर अटैक के जरिए अवसर बनाने की कोशिश की। बावजूद इसके, पहले 30 मिनट तक कोई भी टीम लक्ष्य पर शॉट दर्ज नहीं कर सकी।

स्थानीय दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में जबरदस्त माहौल ने डर्बी के रोमांच को और बढ़ा दिया। दोनों टीमों की रणनीतिक अनुशासनशीलता ने मुकाबले को बेहद टैक्टिकल और फिजिकल बना दिया। पहले हाफ में कई मौके बने, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ।

दूसरे हाफ की शुरुआत भी पहले जैसी तीव्रता के साथ हुई। 47वें मिनट में ने रोकाकेरोजरखुमान का प्रयास ट्राऊ डिफेंस ने ब्लॉक किया, जबकि मार्क हैरिसन और नोंगथोंग बम जापेस के शॉट्स भी गोल से बाहर रहे।

58वें मिनट में ट्राऊ ने अंततःबढ़त बना ली। राइट-बैक खुंजामा युमराज सिंह ने कॉर्नर फ्लैग के पास से आगे बढ़ते हुए जो क्रॉस भेजा, वह सीधे गोल में चला गया और ने रोका के गोल कीपर संतोश सिंह को छकाते हुए जाल में समा गया। ट्राऊ 1-0 से आगे हो गया।

ये भी पढ़ें : सानन मोहम्मद का गोल, जमशेदपुर एफसी की लगातार दूसरी जीत

नेरोका ने तुरंत जवाब देने की कोशिश की। 62वें मिनट में जापेस लगभग गोल के करीब पहुंचे थे, लेकिन ट्राऊ के  डिफेंस, खासकर धनंजयसिंह, ने मजबूती से रोक दिया। 68वें मिनट में गोमाडो ने फिर से प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट एक बार फिर ब्लॉक हो गया।

73वें मिनट में मुकाबला और रोमांचक हो गया जब ट्राऊ के धनचंद्र मुतुम को दूसरा पीला कार्ड मिला और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब ट्राऊ को बचे हुए मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने थे।

नेरोका ने बराबरी के लिए पूरी ताकत झोंक दी। सब्स्टिट्यूट ज्लेक्समंगंग बॉक्स में घुसे लेकिन ट्राऊ के डिफेंडर आकाशमीतेई ने उन्हें शानदार टैकल कर रोका।

86वें मिनट में ट्राऊ के गोल की पर सपम सिंह ने अरूण कुमार सिंह के हेडर को बाएं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन बचाव करते हुए टीम को बढ़त बनाए रखने में मदद की।

जैसे ही मुकाबला स्टॉपेज टाइम में गया, ट्राऊ ने अपनी पतली सी बढ़त की रक्षा के लिए रक्षात्मक रुख अपनाया। लेकिन 96वें मिनट में नेरोका ने आखिरकार बराबरी हासिल कर ली।

लेफ्टफ्लैंक से ज्लेक्सके क्रॉस को एनएफसी खिलाड़ी वैखोम ने गोल के सामने हेड किया, और अरूण कुमार सिंह ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ गोता लगाकर गेंद को निचले कोने में डाल दिया।

जहां ट्राऊ एफसी इतनी कड़ी मेहनत के बाद आखिरी क्षणों में गोल खाकर निराश होगी, वहीं नेरोका एफसी को अपनी लेट फाइट बैक से हौसला मिलेगा। दोनों टीमें ग्रुप ई अभियान की शुरुआत एक-एक अंक के साथ कर रही हैं।

  • ट्राऊ एफसी – 1 (खुंजामायुमराजसिंह 58′)
  • नेरोका एफसी – 1 (अरूणकुमारसिंह 90+6′)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here