ओडिशा व तेलंगाना के गांव के नन्हें पहलवानों के मध्य हुई जोरदार टक्कर 

0
178

लखनऊ :   पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्द्र दर्शन ने  एकल अभियान से सम्बद्ध अभ्युदय यूथ क्लब के द्वारा आयोजित  राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के पहले दिन कुश्ती में जीत दर्ज की. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को शुरू हुए इन खेलों में चन्द्र दर्शन  ने दक्षिण झारखण्ड के मोहित  को कुश्ती के 25 किग्रा वर्ग में  पछाड़ा.

एकल अभियान के तहत राष्ट्रीय खेलकूद समारोह की केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरुआत

दूसरी ओर कबड्डी के मुकाबलों में उत्तर बिहार ने दक्षिण पूर्वोत्तर को चित किया. इसी के साथ ग्रामीण खिलाड़ियों का जमावड़ा लखनऊ में शुरू हो गया.

इस दौरान झारखण्ड के नन्हें खिलाड़ियों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाडियों को दौड़ में पछाड़ा तो ओडिशा व तेलंगाना के गांव के  नन्हें-नन्हें पहलवानों के मध्य जोर दार संघर्ष देखने को मिला तो कर्नाटक से जम्मू व हिमाचल तक के नन्हें खिलाड़ियों ने लम्बी कूद में दम दिखाया.

आज इन खेलों के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण के पश्चात 27 टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली. राज्य के  खेल राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव को खिलाड़ियों ने प्रज्वलित मशाल  सौंपी गई जिसे उनहोंने मंच पर स्थापित किया.

वही उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि  सन्त शिरोमणि रविदास की जयंती पर उनको प्रणाम कर उनके द्वारा रचित दोहें की अर्थ व मार्ग दर्शन को पूरा करने का आह्वान करता हॅू जिससे डबल इंजन सरकार का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास चरित्रार्थ हो सके.

ये भी पढ़ें : एकल अभियान के तहत राष्ट्रीय खेलकूद : गांव के खिलाड़ी लखनऊ में जलवा बिखेरने को तैयार

उन्होंने कहा कि  एकल अभियान संगठन के द्वारा 27 प्रान्तो एवं सम्भागों से आये हुए छोटे-छोटे खिलाड़ी बच्चों को देख कर अभिभूत हूॅं. अभी हाल में सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों कों अवसर मिल रहा है मेरा विचार है कि विशेषकर परम्परागत  भारतीय खेलों को बढ़ावा दिया जाए जिसमें एकल  बड़ी भूमिका है.

इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री  गिरीश चन्द्र यादव ने बताया कि यूपी सरकार नें खिलाड़ियों के लिए सभी सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान किया है.

खिलाड़ी कोटे की बची हुई भर्तियों को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है. अभी हाल में सीधी भर्ती द्वारा ललित उपाध्याय को उपपुलिस अधीक्षक तथा विजय यादव को नायब तहसीलदार बनाया गया है.

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कुश्ती तथा कबड्डी खेल का शुभारम्भ भी किया. वही श्याम जी गुप्त (संस्थापक सदस्य एकल अभियान) ने  कहा कि गीता को समझना है तो खेल के मैदान में आओ, इसमें से मेरी कुछ बच्चे औलम्पिक में जोएं और स्वर्ण पदक लाए.

उन्होंने कहा कि एकल अभियान से पीढ़ी परिवर्तन हो रहा है मै जाने वाला हॅू और माधवेन्द्र आने वाले हैं खेलने वाले बच्चे औलम्पिक में जाने वाले हैं यही प्रकृति का नियम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here