मंडे टेस्ट में रनवे से उतरी फाइटर, बजट निकलने पर सवाल खड़े

0
226
@Viacom18Studios

ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के बेहतरीन अभिनय से सजी सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 120 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी।

समीक्षकों व दर्शकों द्वारा सराही जा रही इस फिल्म को लेकर यह उम्मीद की जा रही थी कि वर्ड ऑफ माउथ के दम पर इस फिल्म के कारोबार में वर्किंग डेज में समानता बनी रहेगी, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर हुए इसके कारोबार ने इसकी लागत निकलने को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के 5वें दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई फाइटर ने पहले दिन 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया, दूसरे दिन 39.5 करोड़ का कलेक्शन किया, तीसरे दिन 27.5 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।

फिल्म ने 4 दिनों में जहां 118.50 करोड़ रुपए कमाए थे। सोमवार को इसके कारोबार में 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। फिल्म ने सोमवार को 8 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। इसी के साथ फाइटर की कुल कमाई 126.50 करोड़ रुपये हो गई है।

फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वर्ल्डवाइड फाइटर ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 203.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 142.25 करोड़ रुपए हो गया है।

ओवरसीज में फिल्म ने पांच दिनों में 61.5 करोड़ कमा लिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फाइटर ने 25.1 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया, इस कमाई के साथ यह वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाई है।

ये भी पढ़े : 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 12वीं फेल व एनिमल का जलवा, देखें पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here