लोगों के अंदर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली एक्शन-थ्रिलर ‘सिकंदर’ का काफी बज दिखाई दे रहा है। फिल्म की रिलीज में 10 दिन ही रह गए हैं। बीते दिन आई खबरों में निर्माताओं ने सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट को कन्फर्म करते हुए बताया कि इसे 30 मार्च यानी रविवार को सिनेमाघरों में पेश किया जाएगा।

अब फिल्म का फाइनल कट भी फाइनल भी हो गया है। ‘सिकंदर’ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पास फिल्म को आने वाले दिनों में भेजने के फैसला कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 22 या 23 मार्च के दिन रिलीज कर दिया जाएगा। साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी जाएगी। मुरुगादॉस कहते हैं, ‘ट्रेलर के साथ, हमें फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दर्शकों को संतुष्ट करना है। मैं यह बताना चाहता हूं कि यह सिर्फ एक आम आदमी की फिल्म नहीं है। यह ऐसी फिल्म है, जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे।’
मेकर्स ने ‘सिकंदर’ की कहानी को लेकर रहस्य बनाए रखा है। ऐसे में जब मुरुगादॉस से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं कहानी का खुलासा नहीं कर सकता। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो सलमान सर के फैंस साथ ही सिनेमा प्रेमियों और फैमिली ऑडियंस को पसंद आएगी। हमने सिकंदर के साथ हर वर्ग के दर्शकों का पूरा खयाल रखा है।
सिकंदर में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, शर्मन जोशी, काजल अग्रवाल और सत्यराज सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने तीन गाने रिलीज किए है, जो लोगों को पसंद भी आ रहे हैं।
ये भी पढ़े : Sikandar : नए गाने ‘सिकंदर नाचे’ में जबरदस्त डांस करते दिखे सलमान-रश्मिका
ये भी पढ़े : सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज
ये भी पढ़े : जारी हुआ ‘सिकंदर’ का पहला गाना, सलमान के साथ रश्मिका की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया
ये भी पढ़े : सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में, देखें सिकंदर का नया टीजर