प्रभास की नई फिल्म फौजी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, फैंस में जबरदस्त उत्साह

0
58
@FauziTheMovie

भारतीय सिनेमा के ‘डार्लिंग’ प्रभास के जन्‍मदिन पर उनके फैंस का लंबा इंतजार खत्म हुआ। निर्देशक हनु राघवपुडी के साथ प्रभास की नई फिल्‍म का नाम और फर्स्‍ट पोस्‍टर दोनों रिलीज कर दिया गया है।

मेकर्स ने सुपरस्‍टार के जन्मदिन पर ऐलान कर दिया है कि इस फिल्‍म का नाम आधिकारिक तौर पर ‘फौजी’ है। पोस्टर देखकर ही फैंस उतावले हो गए हैं। इसमें जबरदस्त एक्शन ड्रामा की झलक है, साथ ही भगवद्गीता की पंक्‍त‍ियां हैं, जिसका अर्थ महाभारत में कर्ण और पाण्‍डव से जुड़ा है। वो जो जन्‍म से ही योद्धा है, गुरु के बिना अकेला है।

मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर साझा करके लिखा, ‘पद्मव्यूह विजयी पार्थः पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः। गुरुविरहितः एकलव्यः जन्मनैव च योद्धा एषः॥ #PrabhasHanu का नाम FAUZI है।’

पोस्‍ट के कैप्‍शन में आगे लिखा गया, ‘हमारे इतिहास के छिपे हुए अध्यायों से एक सैनिक की सबसे बहादुर कहानी। जन्मदिन मुबारक हो, रेबेल स्टार प्रभास।’

इस पोस्‍ट के कॉमेंट बॉक्‍स फैंस के प्‍यार, दुलार और उत्‍साह से भर गया है। ‘फौजी’ के फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर पर कॉमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘एक और 1000 करोड़ लोड हो रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रभास अन्‍ना रॉक्‍स।’

कथित तौर पर, प्रभास और हनु राघवपुडी की यह फिल्म ‘फौजी’ आजादी से पहले के भारत की कहानी है। यह एक देशभक्ति से भरी वॉर ड्रामा फिल्‍म होगी, जिसमें प्रभास फिल्‍म के नाम के अनुरूप एक सैनिक की भूमिका में होंगे।

उनका यह किरदार स्वतंत्रता और सम्मान के लिए लड़ने वाली एक अकेली बटालियन का नेतृत्व करेगा। फिल्म वीरता, बलिदान और योद्धाओं की भावना को बड़े पर्दे पर दिखाएगी। ‘फौजी’ की कास्‍ट की बात करें तो इसमें इमानवी इस्माइल, प्रभास के अपोजिट लीड रोल में होंगी।

इसके अलावा फिल्‍म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और जया प्रदा भी होंगी। हालांकि, जब से इस फिल्‍म की चर्चा शुरू हुई, तब से ही यह रिपोर्ट आ रही थीं कि इसका नाम ‘फौजी’ होगा। हालांकि, अब इस पर मुहर लग गई है।

Sai Praseedha Uppalapati (@praseedhauppalapati)

प्रभास के जन्मदिन पर उनकी बहन, प्रसीधा उप्पलपति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करके लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो अन्नया। तुमसे बहुत प्यार करती हूं। हमारे अंदर खुद के लिए एक रक्षक और जीवन भर के मार्गदर्शक को देखती हूं। हमेशा तुम्‍हारी सबसे बड़ी फैन और सबसे जोरदार जयकार!!!’

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास के पास अभी बैक टू बैक कई फिल्‍में हैं। वह ‘फौजी’ के अलावा ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्‍वल में नजर आएंगे।

Sai Praseedha Uppalapati (@praseedhauppalapati)

अभिनेता की ‘द राजा साब’ अगले साल 9 जनवरी को रिलीज होगी। जबकि संदीप वांगा रेड्डी के साथ वह ‘स्‍प‍िरिट’ की भी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ तृप्‍त‍ि डिमरी नजर आएंगी।

ये भी पढ़े : दीपिका- रणवीर की दुआ ने जीता सबका दिल, पहली झलक दिवाली पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here