रंजीता अग्रवाल को गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी में पहला पुरस्कार

0
179

लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्परति अनुसंधान संस्थादन, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुलदाउदी एवं कोलियस पुष्पत प्रदर्शनी का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो आलोक कुमार राय (कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय) और विशिष्ट अतिथि केजीएमयू ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संदीप तिवारी थे।

इस प्रदर्शनी में श्रीमती रंजीता अग्रवाल, मदन मोहन मालवीय मार्ग, लखनऊ कुल छह कप/शील्डु/ट्रॉ‍फियॉं जीतकर पहले स्थान पर रहीं।

श्रीमती सुमन अग्रवाल मदन मोहन मालवीय मार्ग, लखनऊ, लामार्टिनियर कॉलेज, हज़रतगंज,लखनऊ, एवं अंचल ग्रीन एम्पायर, एल्डिको उद्यान-2, रायबरेली रोड, लखनऊतीन-तीन कप/शील्डज़/ट्रॉ‍फियॉं जीतकर दूसरे स्थान पर रही।

निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ व हेड क्वार्टर, सेंट्रल कमांड, कैंट, लखनऊ ने दो-दोकप/शील्डई/ट्रॉ‍फियॉं जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्लाइल आंद्रे मैकफारलैंड, कालिदास मार्ग, हज़रतगंज, लखनऊ; राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ; सौभाग्या श्रीवास्तव, सेलेब्रिटी गार्डन, अंसल, लखनऊ एवं संदीप रस्तोगी, गोमती नगर, लखनऊ ने एक-एक कप/शील्डव/ट्रॉ‍फियॉं जीतीं।

श्रीमती रंजीता अग्रवाल ने 32 पुरस्काीर (17 प्रथम,10 द्वितीय तथा 5 सांत्वना) जीते। लामार्टिनियर कॉलेज ने 34 पुरस्कावर (16 प्रथम, 8 द्वितीय तथा 10 सांत्वना) जीते। हेड क्वार्टर, सेंट्रल कमांड ने 24 पुरस्काेर (12 प्रथम, 5 द्वितीय तथा 7 सांत्वना) जीतकर तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें : गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी देखने के लिए काफी संख्या में पहुंचे लोग

मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि प्रकृति के इस मनमोहक वातावरण में आकर मानसिक शांति प्राप्त होती हैं। उन्होंने आशा जताई कि एनबीआरआई के साथ मिलकर लखनऊ विश्वविद्यालय पुष्प कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करने की दिशा में आगे सार्थक पहल करेगा तथा संस्थान द्वारा किये शोध कार्यों को आमजन तक पंहुचाने अग्रणी भूमिका निभाएगा।

विशिष्ट अतिथि प्रो. संदीप तिवारी ने कहा कि अधिकांश बीमारियों की जड़ तनाव है अतः ऐसे आयोजन मानसिक तनाव से बचने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कामना की कि सभी लोग फूलों की तरह सदैव खिले रहे।

संस्थान के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगो की वजह से इस प्रदर्शनी का आयोजन सफल हो पाया हैं। अंत में डॉ. एसके तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here