लखनऊ। लखनऊ और बाराबंकी के क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करने के लिए प्रथम श्रीमती प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 29 दिसंबर से किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में लखनऊ और बाराबंकी की 15 प्रतिष्ठित टीमें भाग लेंगी और इसका फाइनल मैच 2 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मैच शहर के विभिन्न मैदानों जैसे एसजीपीजीआई, करियर, पार्थ और सीएसडी सहारा गोमतीनगर में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट मैनेजर अविशा स्पोर्टिंग ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों का चयन एक पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कारो से सम्मानित किया जाएगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 29 दिसंबर को मुख्य अतिथि सुनील दत्त त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा क्रिएटर्स क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में बीडब्लूसीए, अनप्रेडिक्टेबल ट्राइट्स, सीआईडी, करियर, एसजीपीजीआई, बाबा इलेवन, बैशिंग ब्वायज, राइजिंग फिनिक्स, क्रिकेट मावरिक्स, अरास्ता मेफेयर, क्रिकेट बड़्डीज, सुपर नावा, यूईईपीएल, डिवाइन हार्ट इलेवन और सुपरलेटिव वीआरटी की टीमें भाग लेंगी।
ये भी पढ़ें : नीलकांत एकादश और खैबर क्लब ने जीते मुकाबले