बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीन’ रिलीज हो गया है। समीर और दानिश सबरी के लिखे इस गाने को आवाज दी है नक्काश अजीज और देव नेगी ने।
प्रीतम से संगीत से सजे इस सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में सलमान खान और रश्मिका मंदाना काफी ब्यूटीफुल अवतार में नजर आ रहे हैं। दोनों ही स्टार्स ने ब्लैक आउटफिट लिया हुआ है और सेलिब्रेशन वाले माहौल में दोनों स्टेप्स मैच करते नजर आ रहे हैं।
सॉन्ग के लिरिक्स काफी कैची हैं और जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इसकी 2 मिनट 43 सेकेंड की क्लिप डाली गई है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ फुल ऑफ एक्शन होगी जिसका फैंस को अनाउंसमेंट के बाद से ही बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
लंबे वक्त बाद निर्देशक ए.आर.मुर्गोदास कोई हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं। मुर्गोदास की पिछली एक्शन फिल्में सुपरहिट रही हैं इसलिए इससे भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। बात सॉन्ग की करें तो इस पर पब्लिक का रिएक्शन काफी पॉजिटिव है।
रश्मिका मंदाना के साथ सलमान खान की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और कमेंट सेक्शन में उसकी भी खूब तारीफ हुई है। बता दें कि मूवी का टीजर रिलीज किया जा चुका है, लेकिन ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। लेकिन इसी बीच अब यह गाना रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़े : Sikandar : डबल ट्रीट, होली व ईद के लिए होगा खास गाना
ये भी पढ़े : सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में, देखें सिकंदर का नया टीजर