प्रथम तारा देवी क्रिकेट : गियर क्लब ने रोमांचक मुकाबले में पैरामाउंट क्लब को 21 रन से हराया

0
174

लखनऊ। गियर क्रिकेट क्लब ने प्रथम तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुकाबले में पैरामाउंट क्रिकेट क्लब के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की। पैरामाउंट क्लब से वत्सल सिंह ने उम्दा खेल दिखाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

गियर क्रिकेट ग्राउंड पर गियर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 246 रन का स्कोर बनाया। अल्तमश खान (32) और अरीब किदवई (47) ने पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। अल्तमश ने 36 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके जड़े। अरीब किदवई ने 59 गेंदों पर 8 चौके से 47 रन बनाए।

इस साझेदारी को वत्सल सिंह ने तोड़ा जिन्होंने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर अल्तमश का विकेट लेने के बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ललित मौर्या (0) को पवैलियन भेजा। टीम 78 रन पर दो विकेट गिरने से मुश्किल में फंस गयी थी। इसके बाद वत्सल ने अरीब किदवई का भी विकेट झटका।

ऐसे समय प्रदीप यादव (20) और सौरभ दुबे (24) ने पांचवे विकेट के लिए 43 रन और फिर नारायण मुकेश (46 रन, 36 गेंद, 7 चौके) और आशुतोष पाल (37 रन, 35 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) ने सातवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें : प्रथम तारा देवी क्रिकेट : द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब जीती, शिवांश त्रिपाठी बने हीरो

पैरामाउंट क्लब से वत्सल सिंह ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 34 रन देकर 3 विकेट और गेंदबाजी में सुपर सब विशाल मोदनवाल ने 7 ओवर में 47 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

जवाब में पैरामाउंट क्लब 40 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन ही बना सका और जीत से मात्र 21 रन दूर रह गया। वासु रूहेला (21) ने अनुपम पाठक (21) के साथ पहले विकेट के लिए 35 रन और आदित्य सिंह (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की।

इसके बाद अमन पाण्डेय (56 रन, 46 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) और जितेंद्र यादव (52 रन, 36 गेंद, 2 चौके, चार छक्के) ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए पांचवे विकेट के लिए 93 रन जोड़े।

फिर वत्सल सिंह ने नाबाद 19 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। गियर क्रिकेट क्लब से ललित मौर्या व हर्ष पाल को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पैरामाउंट क्लब के वत्सल सिंह को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here