लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जितेंद्र कुमार (नाबाद 42 रन, 5 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम तारा देवी क्रिकेट टूर्नामेंट में फॉरेंसिस क्लब को 166 रन के बड़े अंतर से परााजित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल (9) जल्द पवैलियन लौट गए। उनके जोड़ीदार अभय जायसवाल ने 113 गेंदों पर 8 चौके से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनका साथ देते हुए दिव्यांशु सिंह ने 31 गेंदों पर 2 चौके व 2 छक्के से 34 रन और जितेंद्र कुमार ने 42 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से नाबाद 42 रन की पारी खेली। फॉरेंसिस क्लब से विकास प्रधान ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। आलोक गोंड को दो विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : राज गार्डन की दूसरी जीत, सईदुल्लाह उस्मान का कमाल
जवाब में फॉरेंसिस क्लब 22.4 ओवर में 65 रन ही बना सका। टीम शुरुआत से ही लचर बल्लेबाजी का शिकार रही और उसने 2 विकेट पर 41 रन के बाद 42 रन के कुल स्कोर पर लगातार तीन विकेट गंवाए। विकास प्रधान (14), शिवा शुक्ला (13) व अभय शर्मा (12) ही टिक कर खेल सके।
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जितेंद्र कुमार ने उम्दा प्रदर्शन किया। जितेंद्र ने 7 ओवर में चार मेडन के साथ मात्र 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। सावंत पाल व शिवा सिंह को दो-दो विकेट मिले।