फिटनेस फॉर लाइफ ने जीती इंटर अकादमी मैत्री क्रिकेट सीरीज

0
124

लखनऊ। फिटनेस फॉर लाइफ ने टीडीसी एंड डीडब्लूएस टी-20 इंटर अकादमी मैत्री क्रिकेट सीरीज का खिताब फाइनल में सीआईसी अकादमी को 18 रन से हराकर जीत लिया।

आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर फिटनेस फॉर लाइफ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाए। हर्षवर्द्धन प्रताप सिंह ने 53 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 58 रन बनाए। विकास प्रधान ने 40, करन शुक्ला ने 14 जबकि प्रिंस वर्मा व निक ने 13-13 रन का योगदान किया।

ये भी पढ़ें : द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : कल्पना फाउंडेशन की रोमांचक जीत, सौरभ चमके

सीआईसी अकादमी से शुलभ सिंह चौहान ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में सीआईसी अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 153 रन ही बना सका।

प्रत्यूष सिंह सोमवंशी ने सर्वाधिक 48 रन बनाए लेकिन उनके अलावा राज शुक्ला 24 रन बनाकर ही कुछ प्रतिरोध कर सके। फिटनेस फॉर लाइफ से राहुल यादव ने तीन जबकि विकास प्रधान ने दो विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here