लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा एलडीए स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया।
खिलाड़ियों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ इस अवसर पर झंडा प्राप्त करने पर एलडीए उपाध्यक्ष को बधाई दी गई और हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्राधिकरण के अवर अभियंता राजीव श्रीवास्तव, उप क्रीड़ा अधिकारी गोपाल सिंह के साथ जूनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्शदीप नाथ, जीशान अंसारी तथा उत्तर प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हिमांशु असनोरा, राहुल सिंह रावत सहित काफी मात्रा में उदीयमान खिलाड़ी मौजूद रहे।
35वीं वाहिनी पीएसी में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत
दूसरी ओर आजादी के अमृत महोत्सव के पहले दिन गुरुवार सुबह 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के सेनानायक सतेंद्र कुमार (आईपीएस) के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वाहिनी के समस्त अधिकारियों व कर्मियों की 24 टीमों का गठन कर श्रमदान द्वारा वाहिनी परिसर में साफ-सफाई की। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राजकीय बैंड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गयी।
ये भी पढ़े : हर घर तिरंगा अभियान : केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर किया गया ध्वज वितरण