सेना दिवस-2025 : युद्ध स्मारक स्मृतिका पर अर्पित की गई पुष्पांजलि

0
84

लखनऊ : आज 77वां सेना दिवस पर लखनऊ छावनी स्थित सूर्या कमान के युद्ध स्मारक “स्मृतिका” पर एक भव्य पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सूर्या कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों के सम्मान में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लखनऊ स्टेशन के वरिष्ठ सैन्य कर्मी उपस्थित थे। इसी तरह के समारोह सूर्या कमान के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए।

1949 में 15 जनवरी को, जनरल केएम करियप्पा (बाद में फील्ड मार्शल) ने स्वतंत्र भारत की भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ के रूप में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली। तभी से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

पिछले साल सेना दिवस परेड लखनऊ में आयोजित की गई थी। सेना दिवस परेड को देश भर के स्थानों पर ले जाने की परंपरा को जारी रखते हुए, इस वर्ष परेड का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ छावनी में मनाया गया सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here