इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के मैच के जादू से फूड ब्लागर आकांक्षा भी नहीं बच सकी और वो अपने मित्र के साथ मैच देखने पहुंची।
आकांक्षा के अनुसार नवाबों के शहर में वर्ल्ड कप का मैच हो रहा है और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दोनों टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। इनको मैदान में अपने सामने खेलते देखने का एक अलग ही आकर्षण है।
ये फूड ब्लागर लोगों का अपने यू ट्यूब चैनल भुक्खड़ घुमक्कड़ @bhukkadghumakkadofficial के माध्यम से तरह तरह के टेस्टी फूड के बारे में बताती हैं। आकांक्षा टेस्टी खाने की तलाश में जगह-जगह घूमती है। उनका ghumakkad.bhukkad नाम से इंस्टाग्राम चैनल भी है।
ये भी पढ़ें : आईसीसी वर्ल्ड कप के शुभंकर टोंक एवं ब्लेज के खेल प्रेमी हुए दीवाने