टॉम क्रूज और मिशन: इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। इसी साल जून में रिलीज मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग, पार्ट-1 ने इसके सेकेंड पार्ट के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है, अब पार्ट-2 की रिलीज के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
फिल्म का दूसरा पार्ट पहले 28 जून, 2024 को रिलीज होना था। ताजा जानकारी ये है कि पैरामाउंट पिक्चर्स ने अब इसके प्रीमियर को एक वर्ष आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अब यह फिल्म 23 मई, 2025 को रिलीज होगी।
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग, पार्ट-1 ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त सफलता हासिल की है।
करीब 2416 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 4713 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। यह 2023 में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के सेकेंड पार्ट के पोस्टपोन होने की बड़ी वजह हॉलीवुड की हड़ताल है।
बीते 100 दिनों से हॉलीवुड में एक्टर्स की हड़ताल चल रही है। इस कारण फिल्म प्रोडक्शन के काम को बड़ा नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग, पार्ट-2 के प्रोडक्शन का काम जुलाई महीने से ही रुका हुआ है।
टॉम क्रूज और क्रिस्टोफर मैकक्वेरी अपनी इस अगली फिल्म को एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। ऐसे में इस ‘MI:8’ फिल्म को आईमैक्स कैमरे से शूट किया जा रहा है। यह फैसला मिशन: इम्पॉसिबल 7 और ओपेनहाइमर को आईमैक्स पर मिली प्रतिक्रिया के बाद लिया गया है।
डेड रेकनिंग, पार्ट-2 में टॉम क्रूज एक बार फिर IMF के एजेंट ईथन हंट के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अलावा हेले एटवेल, साइमन पेग, विंग रैम्स और वैनेसा किर्बी सहित दूसरे बड़े कलाकार भी फिर से शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि हड़ताल को देखते हुए पैरामाउंट पिक्चर्स ने अपनी कई फिल्मों की रिलीज को रीशेड्यूल किया है। रयान रेनॉल्ड्स और जॉन क्रॉसिंस्की स्टारर फिल्म जो 24 मई, 2024 को रिलीज होने वाली थी, वो भी अब 17 मई, 2025 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाक कलाकारों के बैन बढ़ाने वाली याचिका खारिज की
इसके अलावा स्पंजबॉब स्क्वेयरपैंट की एक अनटाइटल्ड फिल्म जो 23 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी, इसे अब 19 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।