बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करेगी पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, बनेगी लेडी रिबेल

0
97
Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू तैयार हैं। हरनाज टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। हरनाज को बागी 4 में साइन किया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने इसकी पुष्टि की है।

आज गुरुवार को नाडियाडवाला ग्रैंडसन के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट साझा किया गया है। इसमें हरनाज की तस्वीर है। इसके साथ लिखा है, मिस यूनिवर्स से बागी यूनिवर्स तक! हम आपको नई प्रतिभा से मिला रहे हैं। बागी 4 में लेडी रिबेल।

Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

मेकर्स ने कुछ वक्त पहले ही बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त की घोषणा की थी। इसमें पंजाबी सिनेमा की अभिनेत्री सोनम बाजवा भी नजर आएंगी। अब इसमें साजिद ने हरनाज संधू को भी फिल्म में साइन किया है। इसके अलावा संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस तरह टाइगर की फिल्म के साथ हरनाज हिंदी सिनेमा में आगाज कर रही हैं।

Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)

फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को दस्तक देगी। आज की तारीख हरनाज के लिए यूं भी खास है। साल 2021 में हरनाज ने आज ही के दिन मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। आज 12 दिसंबर 2024 को उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबर सामने आई है।

ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में दिखाई देगी पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा

ये भी पढ़े : Baaghi 4 : विलेन के रूप में इस दिग्गज एक्टर की एंट्री, देखें पोस्टर

ये भी पढ़े : बागी 4, पहली झलक में दिखा टाइगर श्रॉफ का धांसू अवतार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here