लखनऊ। संजना फिजियोथेरेपी एण्ड स्लिमिंग सेंटर, लखनऊ और शिया पीजी काॅलेज, लखनऊ के मध्य एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू के माध्यम से शिया पीजी काॅलेज में वेलनेस सेंटर को चलाया जाएगा जिससे महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सम्बन्धी उपचार हो सकेगा।
डायरेक्टर, सेल्फ-फाइनेन्स, डाॅ.एमएम अबु तैय्यब ने बताया की वर्तमान दौर में बहुत से लोग शारीरिक समस्याओं से ग्रसित है, इसी को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय ने इस एमओयू के माध्यम से फिजियोथेरेपी एवं वेलनेस सेन्टर शुरू किया है, जो विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए बिल्कुल निःशुल्क है।
ये भी पढ़े : शिया पीजी कालेज व एमएसएमई टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट सेंटर के मध्य एमओयू
एमओयू के दौरान शिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सै.शबीहे रज़ा बाक़री, निदेशक, एससीडीआरसी, डाॅ.प्रदीप शर्मा, डाॅ.राॅबिन वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, राजकुमार सैनी, मो.जीज़ा, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें।