लखनऊ। प्ले एन फ़िट टेनिस एकेडमी के द्वारा ओमैक्स सिटी के एक्सीलिया स्कूल में नि:शुल्क लॉन टेनिस ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन 25 से 30 मार्च तक होगा।
इस कैम्प में 4 वर्ष से 18 वर्ष आयु के बालक व बालिका भाग ले सकते हैं। प्ले एन फ़िट टेनिस एकेडमी के संस्थापक मो.उबैद ने बताया कि कैम्प एकेडमी में हर साल इसलिए लगाया जाता है कि ज़्यादा से ज़्यादा खिलाड़ी टेनिस ट्रेनिंग और टेनिस से जुड़े सभी नियम जान सके।
टेनिस कैम्प में पंजीकरण के लिए मोबाइल न: 8090386019 पर संपर्क कर सकते हैं या एकेडमी में पंजीकरण करा सकते हैं कैम्प में पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 मार्च है।
ये भी पढ़ें : इंडिया इंटरनेशनल साफ्ट टेनिस में लखनऊ के ओम ने जीता रजत पदक