पेट्स का हुआ नि:शुल्क टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण

0
130

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर पेट्स का निःशुल्क टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और दवाओं का वितरण किया गया। आरडीएसओ स्थित हैप्पी पॉज पेट्स क्लीनिक परिसर में पैट्स लवर की खूब भीड़ जुटी। डॉ एसएस यादव और डॉ ऋतु की देखरेख में चले स्वस्थ शिविर में बड़ी संख्या में पेट्स का निःशुल्क एंटी रेबीज वेक्सिनेशन हुआ।

आरडीएसओ सेंट्रल मार्केट में लगा हेल्थ कैंप

उन्होंने पेट्स की देखभाल, बारिश के दौरान और बदलते मौसम में होने वाले संक्रमण के प्रति सचेत किया। निःशुल्क दवाएं वितरित किन गईं। डॉ संजय यादव ने बताया कि पेट्स केयर के लिए समय-समय लोगों को जागरूक किया जाता है।

इस दौरान वेलपेट फार्मा से प्रवेश मिश्र, इंटास फार्मास्युटिकल से रवि बर्नवाल, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल से रविशंकर, स्काई एसी से जुनेद पासा, लूनशॉट पेट केयर के सनी अवस्थी सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पेट्स की देखभाल और चिकित्सा संबंधी उत्पादों की जानकारी दी और दवाओं का वितरण किया।

ये भी पढ़ें : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘स्वच्छ जल’ के प्रति लोगों को किया गया जागरूक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here