मैत्री मैच : पीएफएस एकादश ने आईएफएस एकादश को 7 विकेट से दी शिकस्त

0
22

लखनऊ। भारतीय वन सेवा व राज्य वन सेवा अधिकारियों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में पीएफएस एकादश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित क्रिकेट मैदान में आयोजित मैच में मुख्य अतिथि सुनील चौधरी (आईएफएस, प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा विभागाध्यक्ष) थे।

आईएफएस एकादश के कप्तान पिनाकी प्रसाद सिंह -आईएफएस थे जबकि पीएफएस एकादश के कप्तान सुनील चौधरी-आईएफएस थे।

सुनील चौधरी-ने राज्य वन सेवा टीम की ओर से गेंदबाजी की और 3 ओवर में 4.67 के इकॉनमी रेट से 14 रन देते हुए 3 विकेट लिए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया और 36 गेंदों में 41.67 के स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाते हुए नाबाद रहे।

आईएफएस एकादश की ओर से सबसे जानदार प्रदर्शन बी.शिवा शंकर का रहा जिन्होंने टीम की ओर से सर्वाधिक 17 रन (24 गेंदों में 70.83 के स्ट्राइक रेट से) बनाए तथा किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 4.33 के इकनॉमी रेट से मात्र 13 रन दिए।

पीएफएस एकादश से सबसे घातक स्पेल अजीत प्रताप सिंह (डीएफओबहराइच) का रहा जिन्होंने 1 ओवर में मात्र 3 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं नवीन वर्मा ने 3 ओवर में 19 रन देते हुए 2 विकेट गिराए।

मनीष सिंह-आईएफएस ने पीएफएस टीम की ओर से विकेट कीपिंग करते हुए बल्लेबाजी की शुरुआत भी की तथा 8 गेंदों मे 2 चौके लगाते हुए 10 रन का योगदान दिया।

पीएफएस एकादश की ओर से बल्ले से सर्वाधिक योगदान विकास यादव का रहा जिन्होंने 13 गेंदों में 3 चौके लगाते हुए 146.15 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 19 रन बनाए। शुरुआती 2 विकेट 14 रन पर गिर जाने के बाद मुदित सिंह व सुनील चौधरी की जोड़ी ने स्थिरता प्रदान की व 28 गेंदों में 18 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें : लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : हरियाणा की रोमांचक जीत, इंदौर ने भी जीता मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here