ड्रिल से लेकर एयरोमॉडलिंग, एनसीसी कैंप में कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण

0
106

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एक दिसम्बर से लखनऊ छावनी स्थित 02 सैन्य प्रशिक्षण वाहिनी, सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज, के प्रांगण मे चल रहा है। जिसमे 405 छात्र छात्रायें भाग ले रहे हैं।

कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमाण्डर प्रवीन तिवारी के मार्गदर्शन में ड्रिल, हथियार ड्रिल, फायरिंग प्रैक्टिस, माइक्रोलाइट फलाईंग एवम एयरोमाडलिंग ट्रेंनिग तथा कैडेटो के वायुसेना स्टेशन भ्रमण जैसे कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा रहा है।

लखनऊ में 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जारी

कैम्प कमान्डेन्ट ने बताया कि लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव द्वारा 6 दिसम्बर को कैम्प का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैम्प के सभी अधिकारी, एएनओ, वायुसैनिक व सिविलियन स्टाफ उपस्थित रहे।

कैडेटों द्वारा ग्रुप कमान्डर को गार्ड आफ आनर दिया गया जिसके उपरान्त ग्रुप कमान्डर द्वारा कैडेटो के उच्च प्रदर्शन की सराहना करते हुये पुरस्कृत किया गया।

ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया कैंप निरीक्षण, कैडेटों को किया सम्मानित

ग्रुप कमान्डर ने अपने सम्बोधन के दौरान कैडेटों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें : नेवी डे 2025 : 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी ने मनाया समुद्री शौर्य का उत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here