लखनऊ: सिक्योरिटी हंटर्स और इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर सिक्योरिटी हंटर्स ने ट्रैक्शन टाइगर्स को 9 विकेट से हराया।
अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
ट्रैक्शन टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाये। इसमें जफर अली ने सर्वाधिक 40 रन, जितेन्द्र ने 25 रन का योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर्स से अमित सिंह, निखिल कुमार, जयसिंह, अखिलेश एवं अमरदीप सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच में बड़ी जीत दर्ज की। टीम से अमित सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 60 रन बनाये. राम आशीष यादव ने 27 व अखिलेश ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। ट्रैक्शन टाइगर्स अभिषेक ने 1 विकेट प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें : जेएनपीजी कॉलेज ने जीता इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब
दूसरे मैच में इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स को 50 रन से हराया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये।
मनीष झा ने सर्वाधिक 64 रन का योगदान दिया। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स की तरफ से उपवन सिन्हा व नीरज मौर्या ने 2-2 जबकि सुनील गुप्ता ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 79 रन बना सकी। टीम से बल्लेबाजी करते हुए सुनील यादव व नीरज मौर्या ने 12-12 रन का योगदान दिया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स से सौरभ ने 3 विकेट जबकि मनीष व रोहित ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।