लखनऊ। बारिश की फुहारों के बीच लखनऊ जिला फुटबॉल लीग-2022 में गुरुवार को हुए के मैचों ने खेल का रोमांच बढ़ा दिया। चौक स्टेडियम के घसियाले मैदान पर लगातार दूसरे दिन बारिश के बीच दर्शकों की मौजूदगी भी बनी रही। आज खेले गए मैचों में एक्स स्टूडेंट्स क्लब ओर स्पोर्ट्स कॉलेज ए की टीमों ने जीत दर्ज की।
लखनऊ जिला फुटबॉल लीग-2022
पहले मैच में एक्स स्टूडेंट्स क्लब ने ममता स्पोर्टिंग क्लब को एकतरफा 3-0 से हराया। एक्स स्टूडेंट से इमरान ने दो गोल दागे। उन्होंने पहला गोल खेल के 16वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए तेजी से आगे बढ़कर दागा। इसके बाद इमरान ने 28वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागकर टीम को पहले हॉफ में 2-0 से बढ़त दिला दी।
इसके बाद एक्स स्टूडेंट्स ने आक्रामक खेल दिखाया। दूसरे हाफ में काफी देर तक दोनों टीमों के बीच गोल दागने की मशक्कत चलती रही। इसी बीच खेल के 49वें मिनट में एक्स स्टूडेंट्स क्लब से आसिफ ने गोल करते हुए टीम की बढ़त 3-0 कर दी जो अंत तक कायम रही।
ये भी पढ़े : बारिश की फुहारों के बीच न्यू ब्वायज व इलेवन स्टार की जीत
दूसरे मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज ए ने सिटी क्लब को 2-0 गोल से हराया। ये दोनों गोल पहले हॉफ में हुए जो शादाब ने 18वें व 27वें मिनट में दागे। दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी।
लीग में शुक्रवार यानि 22 जुलाई को लखनऊ ब्वायज (एलपीएस) व बिग ब्लू क्लब के मध्य और आरए ब्वायज व माडर्न अलीगंज क्लब के बीच मैच खेले जाएंगे।