लखनऊ क्रिकेट अकादमी व लखनऊ क्रिकेट हास्टल को जीत से पूरे अंक

0
227

लखनऊ। लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए)और लखनऊ क्रिकेट हास्टल ने 22वीं दशहरा ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन खेले गए मैचों में जीत हासिल की। विश्वविद्यालय मैदान पर एलसीए ने कोलकाता को आठ विकेटसे हराया। कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाए।

सिद्धार्थ (19) व अभिज्ञान (21) ही टिक कर खेल सके। लखनऊ क्रिकेट अकादमी से अंकित व जैन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने 17.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अंकित पाल (नाबाद 69) व लबीब रजा (17) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। अंकित पाल मैन ऑफ द मैच चुने गए।

अंकित पाल
अंकित पाल

दूसरे मैच में लखनऊ क्रिकेट हास्टल ने सफीपुर को 111 रन से हराया। एसआरके कालेज के यशपाल सिंह क्रिकेट मैदान पर लखनऊ क्रिकेट हास्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। हॉस्टल के आर्यन मौर्या ने पांच चौकों की सहायता से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

अमन तिवारी
अमन तिवारी

सफ़ीपुर क्रिकेट क्लब से तनमय ने 3 व युसूफ़ अली और अब्दुल ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में सफ़ीपुर की पूरी टीम 17.5 ओवर में 80 रन ही बना सकी। लखनऊ क्रिकेट हास्टल से मैन ऑफ द मैच अमन तिवारी ने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़े : 22वीं दशहरा ट्राफी: कोलकाता की टीम ने सफीपुर को दी मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here