फुल टॉस जीत! क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की कमान फिर सहगल पैनल के हाथ

0
76

लखनऊ। डॉ. नवनीत सहगल की अगुवाई वाले पैनल ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की नई कार्यकारिणी के चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। इन चुनावों में सेवानिवृत्त आईएएस डा.नवनीत सहगल एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए जबकि केएम खान दोबारा सचिव बने।

बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डॉ. अखिलेश दास सभागार में शनिवार को हुए चुनावों में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संपन्न इस चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर डॉ. सहगल ने 120 वोट के साथ जीत दर्ज की। वहीं सचिव पद पर विजयी रहे केएम खान ने 115 वोट हासिल किए।

दूसरी ओर सीनियर उपाध्यक्ष चुने गए सुजय त्रिपाठी को 107 वोट मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर एमजी टुटेजा पर एमजी टुटेजा ने 102 वोट के साथ जीत दर्ज की। वहीं चारों संयुक्त सचिवों ने 105 से 106 मत हासिल किए।

इसी के साथ नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही लखनऊ क्रिकेट को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। क्रिकेट जगत की निगाहें अब इस नई टीम की कार्यशैली और निर्णयों पर टिकी रहेंगी।

सभी विजयी उम्मीदवारों का चुनाव अधिकारी रिटायर्ड आईएएस एसपी मिश्रा ने औपचारिक रूप से घोषणा की। सीएएल की वार्षिक आमसभा की बैठक में बहुमत के आधार पर हाथ उठाकर फैसला किया गया।

चुनी गई नई कार्यकारिणी:
  • अध्यक्ष – डॉ. नवनीत सहगल
  • सीनियर उपाध्यक्ष –सुजय त्रिपाठी
  • उपाध्यक्ष –अभिजीत सरकार, विराज सागर, विनय मोहन
  • सचिव –केएम खान
  • संयुक्त सचिव –एसपी सिंह, विकास पाण्डेय, नईम चिश्ती, सुभांष कुमार
  • कोषाध्यक्ष –एमजी टुटेजा पीआरओ –अभिजीत सिन्हा
  • कार्यकारिणी सदस्य: कमल कान्त कनौजिया, मूसी रज़ा, राकेश सिंह, साद रईस, आरिफुल हसन, इशरत अली रिज़वी, कमर हुसैन, गुरविन्दर सिंह, तुषार सिन्हा, दीपक यादव, सुमित गुप्ता
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रशिक्षण सुविधा से बदलेगा लखनऊ क्रिकेट का चेहरा

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के अध्यक्ष पद पर दोबारा चुने जाने के बाद नवनीत सहगल ने नई कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ के क्रिकेटरों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सीएएल प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का पंजीकरण और क्लबों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को अब पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके।

इसके साथ ही डॉ. अखिलेश दास क्रिकेट स्टेडियम को सीएएल का आधिकारिक मैदान घोषित करते हुए उसे प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना भी साझा की गई।

उन्होंने यह भी बताया कि चयनित क्रिकेटरों को विशेष प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा, और लखनऊ में होने वाली इंटर ऑफिस व कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिताओं को सीएएल से मान्यता दी जाएगी, जिससे प्रतिस्पर्धी माहौल और क्रिकेट कल्चर को बल मिलेगा।

ये भी पढ़ें : सीएएल चुनाव : क्रिकेटर्स का पैनल मैदान में, 26 जुलाई को होगा मतदान

ये भी पढ़ें : एसपी मिश्रा की निगरानी में होंगे सीएएल चुनाव, सभी की निगाहें 26 जुलाई पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here