क्वालिटी विचारधारा अपनाकर ही उन्नति कर सकती है भावी पीढ़ी

0
99

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल सम्मेलन (आईसीएसक्यूसी-2024) का दूसरा दिन देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों के सारगर्भित विचारों से ओतप्रोत रहा।

इन प्रख्यात विशेषज्ञों ने युवा पीढ़ी को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ‘क्वालिटी की भावना’ को आत्मसात करने पर जोर देते हुए इसे जीवन के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने का सशक्त माध्यम बताया। इसके अलावा देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने कोलाज एवं केस स्टडी प्रजेन्टेशन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया

आईसीएसक्यूसी-2024 के दूसरे दिन का शुभारम्भ सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के सारगर्भित अभिभाषण से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि शिक्षा का तात्पर्य किताबी पढ़ाई से तो है ही, परन्तु आज हमें यह भी सोचना है कि शिक्षा का अंतिम लक्ष्य क्या है।

वास्तव में, शिक्षा का अंतिम लक्ष्य एक शान्तिपूर्ण व खुशहाल समाज का निर्माण करना है और यह तभी संभव है जबकि शिक्षा में क्वालिटी की भावना का समावेश हो।

ये भी पढ़ें : ‘अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन’ की सीएमएस में हुई शुरुआत

इससे पहले, सम्मेलन की संयोजिका व सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों व प्रतिभागी छात्रों का हार्दिक स्वागत किया।

सम्मेलन के अन्तर्गत आज देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने जहाँ एक ओर केस स्टडी प्रजेन्टेशन द्वारा विभिन्न समस्याओं के रचनात्मक समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता का प्रदर्शन किया तो वहीं कोलाज प्रतियोगिता द्वारा दिखाया कि क्वालिटी की विचारधारा को अपनाकर किस प्रकार उन्नति के शिखर पर पहुंचा जा सकता है।

इसके अलावा, सायंकालीन सत्र में क्वालिटी विशेषज्ञों व प्रतिभागी छात्रों के सम्मान में डांडिया नाइट एवं साँस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया।

सीएमएस हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि विश्व के विभिन्न देशों से पधारे प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों का सारगर्भित अभिभाषण कल 6 दिसम्बर, शुक्रवार को भी जारी रहेगा। इसके अलावा, देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए वाद-विवाद, क्विज, पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here