जी-20 मिनी मैराथन 21 जनवरी को

0
121

लखनऊ: जी-20 सम्मेलन से पहले इस सम्मेलन के सफल आयोजन की कामना के साथ कई खेल आयोजन भी किये जा रहे है.  इसी क्रम में लखनऊ जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय क्रीड़स कार्यालय के संयुक्त  तत्वाधान में 5 किमी पुरुष एवं महिला जी-20 मिनी मैराथन 21 जनवरी को होगी.

इस रेस की शुरुआत सुबह 9 बजे रेजीडेंसी पार्क से होगी. इसके बाद  सभी खिलाड़ी डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने मुड़कर डालीगंज पुल पार कर पुन: चौराहे से दाहिने मुड़ेंगे. फिर बंधे से होते हुए हनुमान सेतु से बाये मुड़कर विश्वविद्यालय से होते हुए आगे चलकर इंडियन ओवरसीज बैक के सामने से यू टर्न लेकर हनुमान सेतु मन्दिर के सामने से होते हुए पुलिस चौकी परिवर्तन चौक होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर दौड़ खत्म होगी.

ये भी पढ़ें : जेएनएमपीजी कॉलेज और शिया कॉलेज की फाइनल में एंट्री

इस मिनी मैराथन में पहला स्थान पाने वाले पुरुष व महिला खिलाड़ियों को 21 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा दोनों वर्गो में दूसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 5 हजार  रुपए का पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा तीन अन्य सांत्वना पुरस्कार  एक हजार रुपए के दिए जायेंगे.

जी-20 मिनी मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में एंट्री होगी. इच्छुक खिलाड़ी लखनऊ  जिला एथलेटिक्स संघ की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण भी करा सकते है। इसके अलावा  क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ में आफलाइन भी रजिस्ट्रेशन  करा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here