स्वतंत्रता दिवस पर गदर 2 बनी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म

0
111
साभार : सोशल मीडिया

इन दिनों सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। ये फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।

आज तक शायद ही पहले कभी हुआ हो कि फिल्म ने मंगलवार के दिन अपने ओपनिंग या संडे से ज्यादा कमाई की है, गदर 2 ने ये भी कर दिखाया है। इस फिल्म ने पांचवें दिन करीब 55.4 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है।

गदर 2 की गरज दूर तक जा रही है और फिल्म छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। 22 वर्ष पहले बनी गदर का सीक्वल गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार साबित होगी ये शायद पहले किसी ने नहीं सोचा होगा।

फिल्म को पांचवें दिन हॉलीडे यानी स्वतंत्रता दिवस का भरपूर फायदा मिला। यही वजह है कि गदर 2 ने धमाकेदार कमाई करते हुए मंगलवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है।

बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड रखने वाली एक साइट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले दिन शुक्रवार को 40.1 करोड़ की कमाई की थी।

दूसरे दिन शनिवार को इसने 43.08 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन रविवार को 51.7 करोड़ की कमाई कर डाली और ऐसा लग रहा था कि फिल्म की कमाई के रिकॉर्ड में ये नंबर संभवत: सबसे अधिक रहने वाला है।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसने सोमवार को 38.70 करोड़ की कमाई की। ये आंकड़े रविवार की तुलना में 25.15% कम जरूर रहे, अगर बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों की सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो गदर 2 ने कमाल किया है।

ऐसी उम्मीद थी कि फिल्म को पांचवें दिन हॉलीडे का भरपूर फायदा मिलेगा और ये मिला भी। पांच दिन में फिल्म ने 228.98 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

बताया जा रहा है कि फिल्म की ऑक्यूपेंसी 15 अगस्त को ओवरऑल 87.53% रही और सबसे ज्यादा भीड़ शाम के शोज़ में देखने को मिली जो कि 97.15% रही। सुबह के शोज़ में 69.41% और दोपहर के शोज़ में 96.04% ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई।

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जहां चार दिनों में इंडिया में 163.58 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, ग्रॉस कलेक्शन 205.00 करोड़ रहा है।

मंगलवार तक यानी पांच दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 298.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और विदेशों में इसने अभी तक 28 करोड़ की कमाई की है। पांच दिनों में फिल्म ने ग्रॉस कलेक्शन 270.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टिकट खिड़की पर ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला और दोपहर के शो के लिए टिकट भी उपलब्ध नहीं थे, अगर इस समय सिनेमाघरों में ये सिंगल रिलीज फिल्म होती तो माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई गदर 2 और ओएमजी 2 को मिलाकर उससे ज्यादा होती।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 75 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती थी। स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति वाली फील को लेकर इस फिल्म के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखा और यही वजह है कि भीड़ हर दिन की तुलना में मंगलवार को सिनेमाघरों के बाहर सबसे अधिक नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here