कई दक्षिण भारतीय कलाकारों को 14 जून को हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में गद्दार फिल्म अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। सीएम ए रेवंत रेड्डी ने गद्दार तेलंगाना फिल्म पुरस्कार 2024 को अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किया। फिल्म ‘पुष्पा-2’ के लिए अल्लू अर्जुन को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
सीएम रेड्डी ने डिप्टी मल्लू भट्टी विक्रमार्क के साथ दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम को पैडी जयराज फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया। वहीं अभिनेता एन बालकृष्ण को एनटीआर फिल्म अवॉर्ड दिया गया।
Humbled and grateful to receive the Gaddar Award for Best Actor for #Pushpa2.
My heartfelt thanks to the Government of Telangana, The Honourable CM Sri @revanth_anumula Garu, Deputy CM @Bhatti_Mallu Garu, Cinematography Minister @KomatireddyKVR Garu, #DilRaju garu & all the Jury… pic.twitter.com/pAm5HBjU3E
— Allu Arjun (@alluarjun) June 14, 2025
विजय देवरकोंडा को दिग्गज तेलुगू एक्टर कांथा राव के नाम पर अवॉर्ड दिया गया। सीएम ने इस मौके पर कहा कि 2047 तक तेलंगाना को 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है और इसमें सिनेमा, फिल्म इंडस्ट्री का रोल बहुत अहम होगा।
इस खास मौके पर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी कहा, ‘हॉलीवुड और बॉलीवुड को हैदराबाद को अपना घर बनाना चाहिए। सरकार इस बात को साकार करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री का साथ देने को तैयार है।’ अवॉर्ड फंक्शन में बालकृष्ण ने दिवंगत लोक गायक और गीतकार गद्दार को याद किया, उनके नाम पर ही ये अवॉर्ड दिए जाते हैं।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर अल्लू अर्जुन ने खुशी जाहिर करते हुए अपने भाषण में सरकार, सीएम और डिप्टी सीएम को धन्यवाद कहा। बताते चलें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ ने पैन इंडिया स्तर पर खूब कमाई की। इस फिल्म को देश भर के दर्शकों ने पसंद किया है।
ये भी पढ़े : अल्लू अर्जुन ने ‘गद्दार तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स’ में मचाया धमाल, ‘पुष्पा 2’ के लिए हुए पुरस्कृत