साफ-सुथरे खेल व सच्चे रिश्तों के चलते गौरव खन्ना बने ‘बिग बॉस 19’ विजेता

0
69
Credits : Instagram/ Gaurav Khanna

‘बिग बॉस 19’ विजेता टीवी सुपरस्टार गौरव खन्ना बन गए हैं। सलमान खान ने ऐलान किया कि गौरव खन्ना को ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिलेगी। फरहाना भट्ट दूसरे नंबर पर रहीं।

जब सलमान ने ऐलान किया कि गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ का खिताब जीता, तब मृदुल रो पड़े। बता दें, जब से मृदुल घर से बाहर निकले हैं वो केवल गौरव के लिए ही वोट अपील कर रहे हैं। उन्होंने शाे में और बाहर आकर भी गौरव को अपना बड़ा भाई कहा है।

Credits : Instagram/ Gaurav Khanna

तीसरे नंबर पर प्रणित मोरे ने अपनी जगह बनाई है। जब प्रणित मोरे का एविक्शन हुआ तब गौरव इमोशनल हो गए और रोने लगे। प्रणित से पहले तान्या मित्तल और अमाल मलिक घर से एविक्ट हुए थे।

गौरव खन्ना ने पूरा शो में कभी किसी अपशब्द का प्रयोग नहीं किया। उन्होंने कभी फालतू मुद्दे नहीं उठाए। मेकर्स कहते हैं कि बिग बॉस रिश्तों का शो है और गौरव खन्ना ने शो में दो सच्चे रिश्ते बनाए हैं।

‘बिग बॉस 19’ के एक्स कंटेस्टेंट्स मृदुल तिवारी और फाइनलिस्ट प्रणित मोरे को अपना छोटा भाई माना है। यही कारण है कि मृदुल शो से बाहर निकलने के बाद गौरव के लिए वोट अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : 17 साल बाद स्क्रीन साझा करेंगे अक्षय-सैफ, प्रियदर्शन के ‘हैवान’ का शूट पूरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here