अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी बने गौरव वर्मा

0
60

लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने आज यहां संगठनात्मक ढांचे में मजबूती की दिशा में कदम उठते हुये राष्ट्रीय स्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की है। यहां कुर्सी रोड स्थित संगठन के मुख्यालय में हिन्दू वादी नेता गौरव वर्मा को राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है।

संगठन का स्थापना दिवस 25 अगस्त को मनाया जाएगा

इसके अलावा दयाशंकर सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष, धर्म अरविन्द नाथ मिश्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष, अश्विनी उपाध्याय को प्रदेश उपाध्यक्ष, रमन कुमार को प्रदेश सचिव और कमलेश कुमार वर्मा को मण्डल संयोजक लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संगठन तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में अपनी गतिविधियों को बढ़ायेगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 25 अगस्त को संगठन की स्थापना के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिस मौके पर बली प्रेक्षागृह भातखण्डे के पीछे कैसरबाग में अपराह्न 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रभारी का दायित्व संभालने के बाद गौरव वर्मा ने सगठन के प्रति विश्वास दिलाया कि संगठन के माध्यम से सनातन के लोगों को जागरूक करने के लिए तत्पर रहेंगे।

इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में सनातन समाज को हर तरह का सहयोग और मदद पहुंचाने के लिए मन्दिरों को सनातन शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत आगामी गणेश चतुर्थी से की जायेगी।

ये भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी से सनातन शक्ति केन्द्र की स्थापना शुरू करेगी आर्य महासभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here